डॉक्टरों ने चार घंटे रखा काम ठप, बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी

खगड़िया। शुक्रवार को कोरोना काल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आइडीए ने डॉक्टरों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:44 PM (IST)
डॉक्टरों ने चार घंटे रखा काम ठप, बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी
डॉक्टरों ने चार घंटे रखा काम ठप, बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी

खगड़िया। शुक्रवार को कोरोना काल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आइडीए ने डॉक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय आह्वान पर जिले के सभी निजी क्लीनिक व अस्पताल की ओपीडी सेवा सुबह 8:30 बजे से 12:30 तक बंद रखा। निजी अस्पतालों में चार घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रही। जबकि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पर हड़ताल का मिलाजुला असर रहा। आइएमए और आइडीए ने डॉक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बैनर पोस्टर के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दिवस मनाया। इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े अस्पतालों, नर्सिंग होम व क्लीनिक के दर्जन भर से अधिक चिकित्सक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। आइएमए के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल आपातकालीन कक्ष के बाहर शहीद चिकित्सकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। ईश्वर से प्रार्थना की। प्रार्थना सभा के बाद हड़ताली चिकित्सकों ने योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आइएमए सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार, आइएमए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम शंकर, आइएमए के पूर्व सचिव डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. जैनेंद्र कुमार नाहर सहित दर्जनभर से अधिक चिकित्सकों ने अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कराते हुए हाथों में फ्लेक्स लेकर विरोध जताया। आइएमए के सचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार ने इस मौके पर बाबा रामदेव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर हमें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है तो यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डॉ. पवन कुमार, डॉ. विद्यानंद सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. कुमार देवव्रत, डॉ. ऋतुराज, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. प्रभांशु, डॉ. तरुण, डॉ. मुकेश, डॉ. नवनीत केडिया, डॉ. सुधांशु शेखर सुमन, डॉ. सोनल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी