21 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

खगड़िया। जिले में स्मार्ट मीटर (प्रीपेड मीटर) घरों में लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इस वष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:44 PM (IST)
21 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर
21 हजार घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर

खगड़िया। जिले में स्मार्ट मीटर (प्रीपेड मीटर) घरों में लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इस वर्ष के अंतिम तक जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 21 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। जिले में पहला स्मार्ट मीटर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में सर्वप्रथम स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। जिसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। खगड़िया शहरी क्षेत्र में कुल 14 हजार स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। गोगरी शहरी क्षेत्र में सात हजार स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। इस मीटर के लगने से बिजली चोरी की समस्या का समाधान होगा। लोड सिस्टम और बिलिग व बिल भुगतान की झंझट से छुटकारा मिल जाएगी। यह मीटर उपभोक्ताओं को निशुल्क लगाया जाएगा। कनेक्शन वायर उपभोक्ता को खुद देना पड़ेगा। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि तार में कहीं भी कट नहीं हो। इससे बिजली चोरी होने की भविष्य में संभावना बन सकती है। इसके लिए विभाग के कर्मियों सहित उपभोक्ताओं को भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिन कर्मियों को जिम्मेवारी दी जाएगी, वैसे अधिकृत कर्मियों को विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत जाएगा। उपभोक्ता अधिकृत कर्मियों के पहचान पत्र का सत्यापन कर ही अपने घर में मीटर लगवाएं।

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि जिले में लगने वाला स्मार्ट मीटर विद्युत के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था को विकसित होने में कुछ ना कुछ समस्याएं आती है। जितनी भी चुनौतियां होंगी उसका सब मिलकर समाधान करेंगे। उन्होंने बिजली विभाग को स्मार्ट मीटर के उद्घाटन को लेकर बधाई दी। साथ ही कहा कि जिले में लोक शिकायत निवारण विभाग में आने वाली शिकायतों में राजस्व की शिकायतों के बाद सबसे अधिक बिजली बिल की शिकायतें आती है। यह सभी शिकायतें स्मार्ट मीटर लगने के बाद दूर हो जाएगी। नए कनेक्शन के साथ ही घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में लगे पुराने मीटर को हटाकर प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। मीटर लगाने का काम ईएसएल कंपनी को मिला है। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली विभाग जाकर बिल जमा करने में परेशानी होती थी। वह परेशानी अब दूर हो जाएगी। उपभोक्ता अपने घर में बैठे-बैठे अपने बिजली का रिचार्ज, मोबाइल, डिश टीवी की तरह कर सकेंगे। जितने पैसे का रिचार्ज उपभोक्ता करेंगे उतनी बिजली उन्हें मिल पाएगी। जिससे एक तरफ जहां बिजली की बचत होगी, वहीं सरकार के राजस्व में भी इससे वृद्धि होगी। रिचार्ज खत्म होते ही 48 घंटे के बाद कट जाएगी बिजली

अब शहर वासियों के घर बिजली स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने पर जलेगी। 1983 के दशक में आई फिल्म अंधा कानून का गाना जितनी चाबी भरी राम ने उतना चले खिलौना. एकदम सटीक बैठता है। ठीक इस तरह जिले के शहरी क्षेत्र में लगने वाले 21 हजार स्मार्ट मीटर से लोगों के घरों में रोशनी होगी। उपभोक्ता अब महीने में बिजली बिल भरने कार्यालय नहीं बल्कि अपने घर में मोबाइल से ही रिचार्ज कर भुगतान कर सकेंगे। उपभोक्ता न्यूनतम 10 रुपये से अपनी आवश्यकता अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर बिहार के हेड अमलेश सिंह ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि आनलाइन भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। छुट्टी के दिन नहीं कटेगी बिजली

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा किए गए रिचार्ज खत्म होने के तीन दिन पूर्व से ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर रिचार्ज करवाने का मैसेज आने लगेगा। बावजूद इसके अगर उपभोक्ता का बैलेंस नील हो जाता है तो 48 घंटे बाद तक रिचार्ज करने का समय दिया जाएगा। उसके बाद बिजली खुद-ब-खुद कट जाएगी। लेकिन अगर उस दिन रविवार या फिर छुट्टी का कोई दिन या पर्व त्योहार का दिन होता है तो उस दिन बिजली नहीं कटेगी और बिजली जब भी कटेगी वह सुबह 10:00 बजे से 1:00 दोपहर के बीच कटेगी। अगर इस बीच आपकी बिजली कट जाती है तो एक बार अपने मोबाइल में स्मार्ट प्रीपेड रिचार्ज का स्टेटस देखकर पुन: रिचार्ज कर तुरंत बिजली चालू करवा सकते हैं। कोई परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी