गोगरी की 13 पंचायतों के लिए आज से होगा नामांकन

खगड़िया। पंचायत चुनाव को लेकर गोगरी प्रखंड की 13 पंचायतों में आज शनिवार से नामांकन शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:56 PM (IST)
गोगरी की 13 पंचायतों के लिए आज से होगा नामांकन
गोगरी की 13 पंचायतों के लिए आज से होगा नामांकन

खगड़िया। पंचायत चुनाव को लेकर गोगरी प्रखंड की 13 पंचायतों में आज शनिवार से नामांकन शुरू होगा। चतुर्थ चरण के चुनाव लिए नामांकन की तिथि 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक निर्धारित है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के जिप सदस्य पद के लिए भी गोगरी अनुमंडल मुख्यालय में नामांकन शनिवार से होगा। दोनों ही जिला परिषद क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए गोगरी प्रखंड मुख्यालय में भी आज शनिवार से नामांकन होगा। गोगरी अनुमंडल मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चतुर्थ चरण में गोगरी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 के बन्नी, मदारपुर, महेशखूंट, पकरैल, समसपुर, बोरना, झिकटिया पंचायत एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के गोगरी, पौरा, बलतारा, मैरा, गौछारी, कोयला पंचायत में विभिन्न पदों के लिए नामांकन होगा। चतुर्थ चरण के चुनाव को लेकर चार अक्टूबर को संवीक्षा की अंतिम तिथि निर्धारित है। जबकि छह अक्टूबर को नाम वापसी के साथ-साथ प्रतीक आवंटन की तिथि निर्धारित है। चतुर्थ चरण के लिए मतदान की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव को लेकर गोगरी में विभिन्न पदों को लेकर कुल 806 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है।

गोगरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि तीसरे चरण में सात पंचायत में हो रहे चुनाव के नामांकन में कुल 806 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया है। जिसमें 461 महिला अभ्यर्थी तथा 345 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। मुखिया पद के लिए कुल 60 अभ्यर्थी, जिसमें 25 महिला एवं 35 पुरुष, सरपंच पद के लिए 49 अभ्यर्थी, जिसमें 22 महिला एवं 27 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 57 अभ्यर्थी, जिसमें 29 महिला एवं 28 पुरुष, वार्ड सदस्य पद के लिए 449 अभ्यर्थी, जिसमें 258 महिला एवं 191 पुरुष एवं पंच पद के लिए 191 अभ्यर्थी, जिसमें 127 महिला एवं 64 पुरुष ने नामांकन कराया है।

chat bot
आपका साथी