पवन निश्शुल्क सिखाते हैं सफलता के गुर

खगड़िया। कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:00 PM (IST)
पवन निश्शुल्क सिखाते हैं सफलता के गुर
पवन निश्शुल्क सिखाते हैं सफलता के गुर

खगड़िया। 'कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों..' इसे चरितार्थ कर रहे हैं संसारपुर खेल मैदान के दादा फिजिकल एकेडमी के संचालक पवन कुमार। गुरुवार को घोषित दारोगा भर्ती की परीक्षा परिणाम में यहां के सात युवक-युवतियों ने सफलता का परचम लहराया है। गुरुवार को पुलिस अवर निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक कारा के पद की रिक्तियों के विरुद्ध अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद दादा फिजिकल एकेडमी में खुशी की लहर दौड़ गई। संस्थान के संचालक पवन कुमार बताते हैं कि शारीरिक परीक्षा में 10 में 10 युवक-युवतियों ने बाजी मारी थी। परंतु, लिखित परीक्षा में तीन युवकों को असफलता का मुंह देखना पड़ा। जबकि सात युवक-युवतियों ने सफलता के झंडे गाड़े। मालूम हो कि पवन कुमार निश्शुल्क प्रशिक्षण देते हैं। जनवरी में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में 24 में 22 हुए थे सफल

बीते जनवरी माह में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में दादा फिजिकल एकेडमी के 24 में 22 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट पास कर सफलता के झंडे गाड़े थे। बीते एक वर्ष से भाजपा नेता सह दादा फिजिकल एकेडमी के संचालक पवन कुमार बिना किसी शुल्क के जिले के होनहार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

जिसके बल पर आज दारोगा भर्ती परीक्षा में सात युवक-युवतियों ने बाजी मारी।

पवन कुमार कहते हैं- संसारपुर ग्राउंड में रोजाना हड्डी गलाने वाली ठंड हो या तपती धूप सुबह पांच बजे से और शाम के चार बजे से प्रशिक्षण देते हैं। कमर में 20 किलो वजन की टायर बांधकर रोजाना दौड़ाया जाता हैं तीन किलोमीटर

बिहार पुलिस, आर्मी और दारोगा सहित अन्य दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं को यहां कड़े प्रशिक्षण दिए जाते हैं। सुबह में दो घंटे दौड़ और व्यायाम के बाद शाम को कमर में 20 किलो वजन के चार पहिया वाहन के टायर बांध कर तीन किलोमीटर रोजाना दौड़ाया जाता है। सफलता के बाद मिठाई बांट मनाई खुशियां

दारोगा भर्ती परीक्षा में दादा फिजिकल एकेडमी के सफल विद्यार्थी सौरव कुमार, मनीष कुमार, जुगनू कुमार शर्मा, रूप कुमारी, स्वीटी कुमारी, सौरव कुमार संसारपुर मैदान पहुंचे और प्रशिक्षक के संग खुशियां बांटी। इस मौके पर राहुल कुमार, सुमित कुमार, निखिल कुमार, सन्नी कुमार, अर्णव गांधी, शिशिर कुमार, मनीष कुमार राय, गोविद कुमार, प्रभात सिंह चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी