सावधान रहें, बढ़ रहा संक्रमण, कोरोना के 68 नए मरीज मिले

खगड़िया। खगड़िया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो चुकी है। इसके साथ ही जिले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:52 PM (IST)
सावधान रहें, बढ़ रहा संक्रमण, कोरोना के 68 नए मरीज मिले
सावधान रहें, बढ़ रहा संक्रमण, कोरोना के 68 नए मरीज मिले

खगड़िया। खगड़िया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। जिले में फिर बीते 24 घंटे में एक साथ 68 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिसके साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 363 हो चुकी है। प्रशासनिक स्तर पर इसे लेकर थोड़ी सजगता बढ़ाई गई है। संक्रमित मिलने के बाद लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और कंटेनमेंट जोन के लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि जिले में अब भी जांच की रफ्तार तेज नहीं हुई है। अब भी प्रतिदिन 12 से 13 सौ लोगों की जांच हो पा रही है। इसके बावजूद दिन- प्रतिदिन एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। मात्र तीन दिनों में 235 कोरोना पॉजिटिव बीते रविवार रात तक मिले हैं। जिले में कोरोना की दूसरी लहर 20 मार्च से आरंभ हुई और 38 दिनों में अब तक कुल 441 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 78 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में 363 एक्टिव मरीज आइसोलेशन में रह रहे हैं। आंकड़े की नजर में

जिले में गत वर्ष अप्रैल से अब तक कुल चार लाख 42 हजार 178 लोगों की जांच हुई। जिसमें बीते रविवार को 1303 लोगों की जांच की जा सकी। वहीं कुल पॉजिटिव का आंकड़ा तीन हजार 185 हो गई है। जबकि दो हजार 816 लोगों ने कोरोना को मात दिया और छह लोगों की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी