कामगारों को रोजी-रोटी और रोजगार दो

खगड़िया। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला इकाई की ओर से बुधवार को टाउन हॉल के प्रांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
कामगारों को रोजी-रोटी और रोजगार दो
कामगारों को रोजी-रोटी और रोजगार दो

खगड़िया। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जिला इकाई की ओर से बुधवार को टाउन हॉल के प्रांगण में धरना दिया गया। 11 बजे से दोपहर के एक बजे तक धरना दिया गया। इस मौके पर केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। धरना सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने की।

रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ई. धर्मेंद्र ने बताया कि प्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया कराने, क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था में सुधार को लेकर धरना दिया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने कहा कि खगड़िया में 36 हजार से अधिक प्रवासी कामगार आ चुके हैं। लेकिन उनकी रोजी-रोटी और रोजगार को लेकर सरकार व प्रशासन उदासीन है। क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था बहुत ही लचर है। सेंटर भ्रष्टाचार का अड्डा हो गया है।

सभा को प्रदेश युवा संगठन सचिव पंकज कुशवाहा, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र कुमार वर्मा, योगेंद्र रजक, प्रभु दयाल सिंह, अजीत कुमार पप्पू, मिथिलेश आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी