जिला टॉपर को किया गया सम्मानित

खगडि़या। मानसी के होनहार छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है। मानसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
जिला टॉपर को किया गया सम्मानित
जिला टॉपर को किया गया सम्मानित

खगडि़या। मानसी के होनहार छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में परचम लहराया है। मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत स्थित राजाजान निवासी मनोज शर्मा की पुत्री अंजली शर्मा ने 458 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। एक मजदूर की बेटी ने कमाल कर दिखाया है। अंजली ने अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

जनता इंटर विद्यालय मानसी के कई छात्र व छात्रा ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। खुटिया के अंकित कुमार ने 398 अंक प्राप्त किया। आयूष कुमार 392, सोनू कुमार 385, शिवानी कुमारी 378, अभिषेक कुमार 372, अंजली कुमारी 372, कन्हैया कुमार 370, कोमल कुमारी 367, स्वीटी कुमारी 363, शशांक कुमार ने 352 अंक लाकर परचम लहराया है। इधर गणेश पूजा समिति ने जिला टॉपर अंजली शर्मा को सम्मानित किया है। पूजा समिति ने अंजली को पठन-पाठन में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

पूजा समिति अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला टॉपर बनकर अंजली ने मानसी का मान बढ़ाने का काम किया है। पूजा समिति द्वारा जिला टॉपर अंजली शर्मा के गुरु पंकज परमहंस, शिक्षिका स्वीटी कुमारी को भी शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, चंदन यादव, पूजा समिति के अमित कुमार छोटू, ईश्वर कुमार, सनमुन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी