पत्र लेखन और पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह

खगड़िया। वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के दौरान घर बैठे स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
पत्र लेखन और पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह
पत्र लेखन और पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह

खगड़िया। वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के दौरान घर बैठे स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए डाक विभाग द्वारा पत्र लेखन व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 1 जून है। गोगरी जमालपुर डाकघर में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए खगड़िया पूर्वी के सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए पत्र व पेंटिग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से स्वीकार किए जाएंगे।ऑफलाइन से किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा जा सकता है। ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं। जूनियर वर्ग के लिए पत्र लेखन की शब्द सीमा 500 एवं सीनियर वर्ग के लिए 1000 है। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। उप डाकघर गोगरी जमालपुर के उप डाकपाल एवं डाक सहायक अमित कुमार अमन के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन के 50 फॉर्म जमाकर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी