रालोसपा ने दिया धरना

खगड़िया। गोगरी रजिस्ट्री चौक पर अनुमंडल कार्यालय के समीप बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पाट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
रालोसपा ने दिया धरना
रालोसपा ने दिया धरना

खगड़िया। गोगरी रजिस्ट्री चौक पर अनुमंडल कार्यालय के समीप बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा धरना दिया गया। इस मौके पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी आए हैं। परंतु, सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया है। उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था नहीं की गई है। क्वारंटाइन सेंटर की स्थिति दयनीय है। मनरेगा योजना में घोर भ्रष्टाचार है। बुलेट और स्कॉर्पियो के मालिकों के नाम मनरेगा की सूची में है। प्रदेश मीडिया प्रभारी रविश अन्ना ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने में बिहार सरकार पूरी तरह फेल है। आमजनों का जीना दूभर हो चुका है। इस मौके पर विनय सिंह, प्रदीप सिंह, त्रिवेणी यादव, हिमांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी