तीन एचएम से पूछा गया स्पष्टीकरण

खगड़िया। बड़ी संख्या में प्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर बेलदौर गांधी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:52 PM (IST)
तीन एचएम से पूछा गया स्पष्टीकरण
तीन एचएम से पूछा गया स्पष्टीकरण

खगड़िया। बड़ी संख्या में प्रवासियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर बेलदौर गांधी इंटर विद्यालय में पंजीयन केंद्र बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। लेकिन बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के एचएम चार दिनों बाद भी प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया है। बेलदौर सीओ अमित कुमार ने मध्य विद्यालय महिनाथ नगर के एचएम इंद्रदेव पासवान, मध्य विद्यालय अकहा के एचएम वीरेंद्र यादव एवं मध्य विद्यालय गौंगी के एचएम अमित कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। सीओ ने इसे कर्तव्य में लापरवाही के साथ-साथ वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कहा है।

वहीं दूसरी तरफ गांधी इंटर विद्यालय में बनाए गए पंजीयन केंद्र से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर मध्य विद्यालय रुकमिनिया के शिक्षक रजनीश कुमार, कन्या मध्य विद्यालय बेला नौवाद के शिक्षक मुकेश कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय के रामविलास पंडित से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

chat bot
आपका साथी