सिखाए गए पठन-पाठन के गुर

खगड़िया। निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को भी जारी रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:10 AM (IST)
सिखाए गए पठन-पाठन के गुर
सिखाए गए पठन-पाठन के गुर

खगड़िया। निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को भी जारी रहा। बीआरसी भवन में पांच दिवसीय गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण के तहत तीन बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों को पढ़ाने के गुर सिखाए गए। इस मौके पर प्रशिक्षक एसआरपी मुकेश कुमार, ओम प्रकाश सिंह, विजय कुमार निराला, नीलेश कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, रत्नेश कुमार द्वारा शिक्षकों को खेल खेल में बच्चों को पढ़ाने के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे। बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है।

इस प्रशिक्षण अभियान में देश के सभी राज्यों के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को किताबी ज्ञान के साथ खेल-खेल में पढ़ाई, ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी