मनरेगा की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार

खगड़िया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित मनरेगा की बैठक का जनप्रतिनिि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:48 PM (IST)
मनरेगा की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार
मनरेगा की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार

खगड़िया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित मनरेगा की बैठक का जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनरेगा की बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध जताया। बैठक में पशुपालन, कृषि से लेकर मनरेगा के जेई तक के नदारद रहने से जनप्रतिनिधि क्षुब्ध थे। सभी जनप्रतिनिधि एकमत में बहिष्कार का निर्णय लिया।

प्रमुख संघ अध्यक्ष सह मानसी प्रमुख बलवीर चांद ने कहा कि बैठक में जब अधिकारी व जेई ही नहीं रहेंगे तो इसका औचित्य क्या रह जाता है। जबकि बैठक में सभी पदाधिकारी की भागीदारी सुनिश्चित होती है। जिससे योजना पर विशेष रूप से चर्चा हो सके। प्रखंड में मनरेगा से संबंधित कई कार्य पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित है। पंचम वित्त आयोग की योजना रुकी हुई है। एमडी नहीं होने के कारण राशि लंबित है। बीडीओ मु. आबिद हुसैन ने कहा कि बैठक में कई पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण जनप्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस मौके पर मनरेगा पीओ कुमारी मीनाक्षी सिंह, उपप्रमुख हीरालाल सिंह, मुखिया पूनम देवी, पंसस मनीष कुमार, उपेंद्र सिंह, विकास कुमार, गुड़िया देवी, मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, डब्लू पासवान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी