सहरसा जनसाधारण नौ घंटे 57 मिनट विलंब से चली

खगड़िया। खगड़िया स्टेशन से मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:03 PM (IST)
सहरसा जनसाधारण नौ घंटे 57 मिनट विलंब से चली
सहरसा जनसाधारण नौ घंटे 57 मिनट विलंब से चली

खगड़िया। खगड़िया स्टेशन से मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से खुली। गाड़ी संख्या 15532 अमृतसर से सहरसा जाने वाली सहरसा जनसाधारण साप्ताहिक अपने समय से नौ घंटे 57 मिनट विलंब से खुली। जबकि नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे 48 मिनट विलंब से खुली। गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे 31 मिनट, गाड़ी संख्या 15909 डिब्रुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे 29 मिनट, गाड़ी संख्या 15909 जीवछ लिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे 26 मिनट विलंब से खुली। गाड़ी संख्या 13247 कामाख्या से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलने वाली राजेंद्र नगर टर्मिनल कैपिटल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे 16 मिनट एवं गाड़ी संख्या 15708 नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे 10 मिनट विलंब से खुली।

chat bot
आपका साथी