सीसीटीवी कैमरे से काली पूजा की होगी निगरानी

खगड़िया। क्षेत्र में काली पूजा को लेकर उत्साह है। श्रद्धा व भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:25 AM (IST)
सीसीटीवी कैमरे से काली पूजा की होगी निगरानी
सीसीटीवी कैमरे से काली पूजा की होगी निगरानी

खगड़िया। क्षेत्र में काली पूजा को लेकर उत्साह है। श्रद्धा व भक्ति की गंगा प्रवाहित हो रही है। मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस मौके पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया है। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को दिवाली है। प्रखंड के लालपुर, सोनवर्षा घाट, नौरंगा व तेलौंछ पंचायत के बकिया में मां काली की प्रतिमा स्थापित की जाती है। जबकि लालपुर व नौरंगा में मां काली की स्थाई प्रतिमा भी स्थापित है।

लालपुर काली पूजा समिति के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि काली पूजा में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है। 28 को जागरण एवं 29 अक्टूबर को ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर पूजा स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस मौके पर पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह उर्फ सार्जन बाबू, काली पूजा समिति के सचिव नवलकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सदस्य गणेश प्रसाद सिंह, पूर्व उपसरपंच सह सदस्य प्रमोद प्रसाद सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। इधर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि सभी काली पूजा स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मेला में उपद्रव मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी