मानसी-खगड़िया के बीच टूटी पटरी, ट्रेन परिचालन पर असर नहीं

खगड़िया। मानसी-खगड़िया रेलखंड के बीच पीलर नंबर 117 के समीप डाउन लाइन की पटरी क्रेक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:09 PM (IST)
मानसी-खगड़िया के बीच टूटी पटरी, ट्रेन परिचालन पर असर नहीं
मानसी-खगड़िया के बीच टूटी पटरी, ट्रेन परिचालन पर असर नहीं

खगड़िया। मानसी-खगड़िया रेलखंड के बीच पीलर नंबर 117 के समीप डाउन लाइन की पटरी क्रेक कर जाने से बुधवार को अफरातफरी मच गई। घटना सुबह 6.55 के आसपास की बताई जा रही है। पटरी क्रेक कर जाने की सूचना खगड़िया और मानसी स्टेशन को दी गई। फिर क्षतिग्रस्त पटरी को दुरुस्त किया गया। इस बीच कौशन पर ट्रेनों का परिचालन किया गया। खगड़िया के रेल यातायात निरीक्षक अरुण कुमार झा ने बताया कि मानसी-खगड़िया रेलखंड के डाउन लाइन पर अरैया गांव के समीप पटरी क्रेक कर गई। जिसे ठीक कर लिया गया है। ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। जान-माल को कोई क्षति नहीं पहुंची। हालांकि यहां धीमी गति से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। एक मिनट के लिए खगड़िया में 12424 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस कोसन को लेकर रोकी गई।

मानसी स्टेशन अधीक्षक ने भी कहा कि रेल पीलर संख्या 117 के समीप पटरी क्रेक की सूचना मिली है। परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। इधर खगड़िया के रेल कार्य निरीक्षक ने बताया कि कंट्रोल से पटरी क्रेक की सूचना मिली थी। उक्त स्थल पर युगल प्लेट लगाकर कौसन पर गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी