डांस प्रतियोगिता में जूही ने बिखेरा जलवा

खगड़िया। क्षेत्र के रामपुर छठ मेला में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। शनिवार देर शाम म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:55 PM (IST)
डांस प्रतियोगिता में जूही ने बिखेरा जलवा
डांस प्रतियोगिता में जूही ने बिखेरा जलवा

खगड़िया। क्षेत्र के रामपुर छठ मेला में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। शनिवार देर शाम मेला समिति द्वारा भाषण व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल व एसडीपीओ पीके झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का विषय 'आज का भारत' था। भाषण प्रतियोगिता में मो. खुशनसीब प्रथम स्थान पर रहे। वहीं श्वेता जायसवाल द्वितीय व अनुजा भवानी तृतीय स्थान पर रहीं। डांस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जूही कुमारी प्रथम स्थान पर रही। आकाश द्वितीय व पायल एवं प्रिया तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को मेला समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एसडीओ व एसडीपीओ ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर मेला मंत्री मृत्युंजय गोप, अध्यक्ष विनोद जायसवाल, कोषाध्यक्ष अन्नु जयसवाल, एचीआइ के निदेशक संतोष कुमार, डॉ. विजय कुमार, शिक्षक वीर प्रकाश जायसवाल, रामपुर सरपंच नूर आलम के अलावे मुश्कीपुर पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता कैलाश चन्द्र यादव, राजद के गोगरी नगर अध्यक्ष मनोज कुमार निषाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी