मनरेगा में फर्जीवाड़े का शीघ्र होगा खुलासा

खगड़िया। गोगरी प्रखंड के पौरा पंचायत में मनरेगा विभाग की ओर से मध्य विद्यालय पौरा के प्रांगण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:21 PM (IST)
मनरेगा में फर्जीवाड़े का शीघ्र होगा खुलासा
मनरेगा में फर्जीवाड़े का शीघ्र होगा खुलासा

खगड़िया। गोगरी प्रखंड के पौरा पंचायत में मनरेगा विभाग की ओर से मध्य विद्यालय पौरा के प्रांगण में मिट्टी भराई कार्य में मजदूरों की मजदूरी में किए गए फर्जीवाड़े का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मजदूरों ने न्याय की गुहार पदाधिकारियों से लगाई है। डीडीसी के निर्देश पर लोकपाल द्वारा मामले की जांच की गई है। लोकपाल ने उक्त जांच के आलोक में गोगरी पीओ को योजना से संबंधित सभी कागजात तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। लेकिन पीओ द्वारा अब तक कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इधर मीडिया के माध्यम से धांधली संबंधित खबर सामने आने के बाद विभागीय पदाधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। सूत्रों की माने तो पीओ द्वारा उक्त योजना में भुगतान किए गए मजदूरी की राशि किन मजदूरों को दिए गए इसकी पड़ताल की जा रही है। लोगों का कहना है कि उक्त योजना समेत मनरेगा की ओर से पंचायतों में चलाए गए योजनाओं की जांच अगर निष्पक्ष रूप से की जाए तो भारी अनियमितता उजागर हो सकती है। लेकिन जब कभी भी कोई मामला उजागर होता है कुछ दिनों बाद उक्त मामले के फाइल दबकर रह जाते हैं। वहीं मजदूरों का कहना है कि फर्जी मजदूरी निकासी पर रोक लगे। बैंक कर्मियों व अभिकर्ता की मिलीभगत से यह खेल वर्षों से खेला जा रहा है। जांच के बाद भी इस खेल के माहिर खिलाड़ी बच निकलने में कामयाब हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि कार्रवाई भी अक्सर छोटे कर्मी पर ही होती है जबकि जो इस खेल को अंजाम देते हैं बच निकलते हैं। पूर्व में भी पौरा पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था। लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही हुई। बहरहाल जो भी हो इस मामले में विभाग जांच में जुट गई है। ऐसे में लोगों की नजर होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई है।

======

उक्त योजना की जांच की जा रही है। साथ ही मजदूरी भुगतान की भी जांच की जा रही है। अगर भुगतान में अनियमितता की गई है तो कार्रवाई निश्चित होगी। वहीं जांच रिपोर्ट समेत योजना की कागजात मंगलवार तक लोकपाल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

मो. सईद, पीओ, गोगरी

chat bot
आपका साथी