खगड़िया: साल्वर गैंग के शातिर विकास के बेला सिमरी स्थित पैतृक घर पर पसरा है सन्नाटा

खगड़िया। साल्वर गैंग का शातिर खगड़िया के गंगौर ओपी अंतर्गत बेला सिमरी गांव निवासी विकास कुमार महतो उर्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:58 PM (IST)
खगड़िया: साल्वर गैंग के शातिर विकास के बेला सिमरी स्थित पैतृक घर पर पसरा है सन्नाटा
खगड़िया: साल्वर गैंग के शातिर विकास के बेला सिमरी स्थित पैतृक घर पर पसरा है सन्नाटा

खगड़िया। साल्वर गैंग का शातिर खगड़िया के गंगौर ओपी अंतर्गत बेला सिमरी गांव निवासी विकास कुमार महतो उर्फ विकास कुमार उर्फ विक्की अब पुलिस गिरफ्त में है। उसे यूपी क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस की टीम ने चौका घाट (वाराणसी) से गिरफ्तार किया है। विकास कुमार महतो को गांव के अधिकांश लोग विक्की के नाम से जानते हैं। वह चार (फुलेंद्र, धीरेंद्र, विकास और छोटू) भाई है। विकास तीसरे नंबर पर है। उसके बड़े भाई फुलेंद्र बेगूसराय जिले में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। फुलेंद्र गांव रहते हैं। धीरेंद्र इंजीनियरिग करने के बाद बाहर नौकरी करता है। सबसे छोटा भाई

छोटू पटना में रहकर पढ़ाई करता है। लेकिन छोटू और विकास अलग-अलग रहता था। मालूम हो कि विकास भी पटना में ही रहता था और वहां ही साल्वर गैंग के संपर्क में आया। स्थानीय लोगों के अनुसार विकास मैट्रिक करने के बाद से ही पटना रह रहा था। गांव कभी-कभार ही आता था। बेला सिमरी के चौकीदार रतन पासवान ने मोबाइल पर बताया कि विकास पर गंगौर ओपी में किसी भी प्रकार का मामला नहीं है। पंचायत की निवर्तमान मुखिया सुनील कुमार सिंह कहते हैं- विकास कम ही गांव आता था। जब अखबार में नाम आउट हुआ, तो हमलोग जानें। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की शाम तक विकास के बड़े भाई फुलेंद्र गांव में देखे गए हैं। लेकिन, रविवार को उनके बेला सिमरी चौक स्थित दो मंजिल घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था। स्थानीय चौकीदार ने भी बताया कि

विकास महतो के घर पर रविवार की सुबह से सन्नाटा है। कोई दिख नहीं रहा है। फुलेंद्र के मोबाइल पर बार-बार रिग होता रहा, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। गांव के चौकीदार ने भी कहा कि घर पर कौन है, पता नहीं चल पा रहा है। गांव में एक बात सामने आई कि

कुछेक माह पहले विकास के स्वजनों ने गांव में सड़क किनारे एक बेशकीमती जमीन खरीदी है। जिसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार जिस दिन से विकास का नाम साल्वर गैंग में सामने आया है, उसके कुछेक ग्रामीण साथियों ने भी अपना मोबाइल आफ कर रखा है। गंगौर ओपी प्रभारी ने कहा कि विकास को लेकर अब तक यूपी पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी