खगड़िया में 11 लाख लोगों को टीका दिए जाने का रखा गया है लक्ष्य

जनवरी में टीकाकरण कार्य आरंभ होने के बाद चरण वाइज चले टीकाकरण में तेजी आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 12:26 AM (IST)
खगड़िया में 11 लाख लोगों को टीका दिए जाने का रखा गया है लक्ष्य
खगड़िया में 11 लाख लोगों को टीका दिए जाने का रखा गया है लक्ष्य

खगड़िया। जनवरी में टीकाकरण कार्य आरंभ होने के बाद चरण वाइज चले टीकाकरण में तेजी आई है। अब टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के साथ जिला पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। जिले में आने वाले पांच माह के दौरान तक कुल 11 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शुक्रवार तक चार लाख 12 हजार 55 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वर्तमान में शहरी क्षेत्र को पूर्ण टीकाकृत बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें नगर परिषद खगड़िया पूर्ण टीकाकृत नगर परिषद घोषित किया जा चुका है। वहीं गोगरी के साथ नवगठित नगर पंचायत परबत्ता, बेलदौर, मानसी और अलौली को पूर्ण टीकाकृत किए जाने की मुहिम चलाई जा रही है। लोगों में टीकाकरण को लेकर अब पूर्ण जागरूकता आई है। हर दिन टीकाकरण केंद्र पर भीड़ लग रही है। शुक्रवार को 11 हजार 560 लोगों को टीका लगाया गया। कैंसर मरीज और कोरोना पीड़ित व्यक्ति तत्काल नहीं ले सकते हैं टीका

कोरोना टीका अब गर्भवती भी ले सकती हैं। पूर्व में इस पर रोक था, पर अब रोक नहीं है। हां, कैंसर मरीज और कोरोना पीड़ित तत्काल टीका नहीं ले सकते हैं। पीड़ित व्यक्ति निगेटिव होने के कम से कम 90 दिन बाद टीका लगवा सकते हैं। इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण होना है। डीआइओ डा. देवनंदन पासवान ने बताया कि टीका लेने से काई समस्या नहीं होती है। यह कोरोना से बचाव करने में सफल है। दो टीका लगवाई नहीं हुई परेशानी जमालपुर के 82 वर्षीय मनोहर लाल शर्मा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। और स्वस्थ्य हैं। मनोहर लाल शर्मा के अनुसार टीका लेने में भय नहीं लगा। वृद्ध को पहले टीका लगाए जाने के कारण घर में सबसे पहले उन्होंने ही टीका लगवाया। दोनों टीका लगा, पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। बिल्कुल ठीक रहे। बाद में घर के अन्य लोगों का भी टीकाकरण कराया। अभी पहला डोज ही लिया है बौराना के मु. नासिर इकाबाल कहते हैं कि कोरोना से बचाव को लेकर पहला डोज लगवा चुके हैं, अब दूसरा डोज लगवाना है। टीका लेने के बाद कोई समस्या नहीं हुई। कोरोना से बचाव को लेकर कोरोना का टीका लेना आवश्यक है और हर किसी को टीका लगवाना चाहिए। तभी कोरोना से बचा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी