लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करें: डीडीसी

मनरेगा कार्य में गति लाने को लेकर शनिवार को डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने मनरेगा के अधिकारियों व कर्मियों के साथ एक बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 12:10 AM (IST)
लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करें: डीडीसी
लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करें: डीडीसी

जागरण संवाददता, खगड़िया: मनरेगा कार्य में गति लाने को लेकर शनिवार को डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने मनरेगा के अधिकारियों व कर्मियों के साथ एक बैठक की। जिसमें मनरेगा योजना कार्य की गहन समीक्षा की गई। इस मौके पर सभी प्रखंडों के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता मौजूद थे। डीडीसी ने पंचायत वार मनरेगा कार्य की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश के साथ लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सभी प्रखंडों के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता मौजूद थे। डीडीसी ने पंचायत वार मनरेगा कार्य की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश के साथ लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी ने मनरेगा संबंधी सभी योजनाओं का मस्टर रोल निर्गत करने का निर्देश भी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंताओं को दिया। साथ ही पंचायतों में मस्टर रोल सृजन का भी नियमित अनुश्रवण करने को कहा। डीडीसी ने कहा कि यदि पंचायत रोजगार सेवक निर्धारित संख्या में मस्टर रोल जनरेट नहीं कर रहे हैं तो उन्हें भी चिन्हित कर कार्रवाई करें।

आवास योजना की मजदूरी का एक सप्ताह के दौरान करें भुगतान

डीडीसी ने समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मजदूरी भुगतान लंबित रहने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने योजना के तहत आवास पूर्ण होने वाले लोगों को मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में मजदूरी भुगतान लंबित रहेगा, इसके लिए जिम्मेदार लोग चिन्हित किये जाएंगे और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी