दहेज को ले विवाहिता की हत्या, शव को किया गायब

खगड़िया । जिले के पौरा ओपी अंतर्गत कोसी नदी किनारे बसे बाढ़ प्रभावित सहरौण गांव में दहेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:20 PM (IST)
दहेज को ले विवाहिता की हत्या, शव को किया गायब
दहेज को ले विवाहिता की हत्या, शव को किया गायब

खगड़िया । जिले के पौरा ओपी अंतर्गत कोसी नदी किनारे बसे बाढ़ प्रभावित सहरौण गांव में दहेज के कारण एक विवाहिता बिजली देवी की हत्या ससुराल वालों ने कर दी। शव को गायब कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शव को उफनती कोसी में बहा दिया गया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। सूचना पर पौरा ओपी पुलिस सहरौण पहुंची और मामले की छानबीन की। बिजली के पति कुंजो सिंह समेत ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है। इधर गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि महिला की हत्या मामले में शव की बरामदगी को लेकर कोसी नदी में तलाशी जारी है। आरोपित पति समेत ससुराल पक्ष के लोग फरार चल रहे हैं। मामले की छानबीन जारी है।

वहीं बिजली देवी के भाई मधेपुरा जिले के लौआलगान निवासी पवन कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि उनकी बहन की हत्या उनके बहनोई कुंजो सिंह व उनके स्वजन कमलेश्वरी सिंह, रूपेश कुमार, सोनी देवी, मंटू सिंह, मिथिलेश सिंह, पप्पू सिंह, सुनीता देवी आदि ने मिलकर कर दी। इसके बाद लाश को गायब कर दिया। पवन कुमार सिंह ने कहा है कि उनकी बहन बिजली देवी की शादी हिदू रीति रिवाज से 2012 में सहरौण निवासी कमलेश्वरी सिंह के पुत्र कुंजो सिंह से हुई थी। जिससे तीन पुत्री और एक पुत्र भी है। लेकिन ससुराल वाले द्वारा बराबर दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसको लेकर प्रताड़ित किया जाता था। मंगलवार से बहन से एक भी बार बात नहीं हुई। इसके बाद जब सहरौण पहुंचा, तो न मेरी बहन का पता चला और न ही उनके ससुराल के ही कोई व्यक्ति मौजूद थे। मेरी बहन की हत्या कर लाश को गायब कर दिया गया है। पौरा ओपी अध्यक्ष रामरेखा पासवान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी