अनशनकारी छात्रों की हालत बिगड़ी, हुई स्वास्थ्य जांच

खगड़िया । विभिन्न मांगों के समर्थन में कोसी कालेज छात्रसंघ के नंदन कुमार और राजा कुमार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:04 PM (IST)
अनशनकारी छात्रों की हालत बिगड़ी, हुई स्वास्थ्य जांच
अनशनकारी छात्रों की हालत बिगड़ी, हुई स्वास्थ्य जांच

खगड़िया । विभिन्न मांगों के समर्थन में कोसी कालेज छात्रसंघ के नंदन कुमार और राजा कुमार का आमरण अनशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन दोनों अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह प्रयासी ने स्वास्थ्य जांच की। उन्होंने नंदन कुमार को स्लाइन चढ़ाने की जरूरत बताई। इसको लेकर अस्पताल में भर्ती होने को कहा। लेकिन अनशनकारी का कहना हुआ कि अनशन स्थल छोड़कर नहीं जाएंगे। छात्र नेताओं ने कहा: एक दिन में बदले गए चार प्रभारी प्राचार्य

छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कालेज प्रशासन आंख बंद कर सोया हुआ है। कहा, जिम्मेदारी से भागने के लिए कोसी कालेज प्रशासन एक दिन में लगातार चार प्रभारी प्राचार्य बदल चुका है। यह इतिहास है। छात्र नेताओं के अनुसार बीते मंगलवार को चार प्रभारी प्राचार्य बदले गए। आंदोलन को जन अधिकार छात्र परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र जदयू ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। आज से बैठेंगे और छात्र अनशन पर

इधर जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा ने कहा कि मांगों को अविलंब पूरा किया जाए, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। गुरुवार से और छात्र अनशन पर बैठेंगे। छात्र नेता श्यामसुंदर, प्रिस कुमार, कुंदन कुमार, जितेंद्र कुमार ने भी कालेज और विश्वविद्यालय प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त किया है। छात्र एससी-एसटी छात्रावास निर्माण की मांग, पीजी में सभी विषयों की पढ़ाई, नियमित कक्षा संचालन आदि मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। जनप्रतिनिधियों पर भी बरसे छात्र नेता

इधर छात्र नेताओं ने कहा कि तीन दिन से अनशन जारी है, लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि हाल-चाल भी पूछने नहीं आए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर चंदन कुमार, सोहन कुमार, मोहन कुमार, सोनू कुमार, आनंद कुमार, अभिजीत कुमार, कुंदन कुमार, पांडव कुमार, सुशील कुमार, सुष्मिता, स्मिता, नेहा, सोनाक्षी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी