खगड़िया : शुद्ध पेयजल को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं पचौत के ग्रामीण

खगड़िया। बेलदौर प्रखंड की पचौत पंचायत में हर घर नल जल योजना का हाल बेहाल है। आलम यह है इस पंचायत के क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 06:55 PM (IST)
खगड़िया : शुद्ध पेयजल को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं पचौत के ग्रामीण
खगड़िया : शुद्ध पेयजल को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं पचौत के ग्रामीण

खगड़िया। बेलदौर प्रखंड की पचौत पंचायत में हर घर नल जल योजना का हाल बेहाल है। आलम यह है इस पंचायत के कुल 12 वार्डों में से महज दो को छोड़ शेष में नल से जल नहीं टपक रहा है। पंचायत के लोग शुद्ध पेयजल को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं। पचौत गांव के वार्ड सात से 12 तक कार्य एजेंसी द्वारा कार्य करने के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है। पचौत गांव के राजकिशोर साह, पप्पू साह समेत तीन दर्जनों ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन देकर अविलंब नल जल योजना का जल घरों तक उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। कहा है कि संवेदक द्वारा टंकी से निकली पाइप तीन फीट जमीन के अंदर बिछाया जाना था लेकिन संवेदक द्वारा प्राक्कलन को ताक पर रखकर जमीन के ऊपर ही पाइप को बिछा दिया गया है। जगह-जगह पाइप फट जाने से पाइप लीकेज हो रहा है। घरों तक कनेक्शन नहीं पहुंचे है कही कनेक्शन पहुंचे है तो टोटी नहीं लगाया गया है। पानी सप्लाई शुरू करते ही लीकेज पाइप से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पंचायत के लोग अब भी दूषित जल पीने को विवश हैं। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। कोट

पचौत पंचायत के सभी वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पाइप को तीन फीट जमीन के अंदर डालना है, अगर इसका अनुपालन नहीं किया गया है तो मामले की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी एवं जल्द से जल्द हर घर जल पहुंचाया जाएगा मु. तहसीम जेई,पीएचईडी विभाग

chat bot
आपका साथी