शहर व पंचायत कचरा प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ रही

खगड़िया । शहर में वर्षों से कचरा प्रबंधन कार्य चल रहा है। अब इस दिशा में ग्राम पंचायत भी तेजी से आगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:03 PM (IST)
शहर व पंचायत कचरा प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ रही
शहर व पंचायत कचरा प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ रही

खगड़िया । शहर में वर्षों से कचरा प्रबंधन कार्य चल रहा है। अब इस दिशा में ग्राम पंचायत भी तेजी से आगे बढ़ रही है। त्रि-स्तरीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि पंचायत को साफ-सुथरा रखने की दिशा में कार्य करने लगे हैं। अब यह उनके एजेंडा में शामिल है। सिर्फ सड़क बनाने, मरम्मत, नाली निर्माण ही नहीं, टोले-मोहल्ले की साफ-सफाई भी अब मुखिया जी की कार्ययोजना में है।

सूबे की पहली खुले में शौच से मुक्त पंचायत रामपुर अब कचरा प्रबंधन की दिशा में आगे आई है। रामपुर जिले की पहली पंचायत है, जहां कचरा प्रबंधन को लेकर कार्य आरंभ किया गया है। विभागीय स्तर पर एसएलडब्लूएम के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम की ओर से कचरा प्रबंधन को लेकर बिहार के समस्तीपुर जिले के हेतनपुर, बक्सर के चौसा और खगड़िया के रामपुर पंचायत को प्रथम किश्त की राशि भी मुहैया कराई गई है। जिसके तहत रामपुर पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य की दिशा में कदम आगे बढ़ाया गया है। इस तरह से शुरू हुआ प्रयास

स्वच्छता के मामले में रामपुर पंचायत पूर्व से ही अग्रसर रही है। सूबे की पहली खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनने के बाद से ही यहां कचरा प्रबंधन की दिशा में मुखिया स्तर से प्रयास आरंभ कर दिया गया था। दो वर्ष पूर्व यहां एसएलआरएम समिति की टीम पहुंची थी। कचरा प्रबंधन कार्य आरंभ करने को लेकर डीपीआर का निर्माण कर प्रस्ताव तैयार किया गया। सरकारी स्तर पर गत वर्ष सूबे की तीन पंचायतों में रामपुर को शामिल करते हुए कचरा प्रबंधन कार्य की स्वीकृति दी गई और प्रथम किश्त की 10 लाख की राशि भी मुहैया कराई गई। रामपुर में कचरा प्रबंधन कार्य की वर्तमान स्थित

कचरा प्रबंधन कार्य को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सूखा और गीला कचरा अलग- अलग रखने को लेकर जागरूक किया गया। अब वार्ड स्तर पर सूखा व गीला कचरा रखने के लिए कूड़ेदान लोगों को मुहैया कराए गए हैं। कूड़ा जमा करने और डंपिग स्थल पर पहुंचाने को लेकर ई-रिक्शा, ठेला, हाथ ठेला आदि खरीदी गई है। कोट

कचरा प्रबंधन को लेकर वार्ड स्तर पर कूड़ेदान वितरित किए गए हैं। कचरा जमा करने की पूरी व्यवस्था हो चुकी है। और राशि प्राप्त होते ही ठोस व गीला कचरा के प्रबंधन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

कृष्णानंद यादव, मुखिया, रामपुर पंचायत।

chat bot
आपका साथी