स्वीप्ट डिजायर में ही अपराधियों ने कर दी थी जदयू नेता अशोक सहनी की हत्या

= गिरफ्तार चालक सुधीर सहनी ने जेल जाने से पहले पुलिस के समक्ष उगले राज जागरण संवाददाता खगि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:15 PM (IST)
स्वीप्ट डिजायर में ही अपराधियों ने कर दी थी जदयू नेता अशोक सहनी की हत्या
स्वीप्ट डिजायर में ही अपराधियों ने कर दी थी जदयू नेता अशोक सहनी की हत्या

= गिरफ्तार चालक सुधीर सहनी ने जेल जाने से पहले पुलिस के समक्ष उगले राज

जागरण संवाददाता, खगड़िया :

खगड़िया । अपराधियों ने 30 मई को दिनदहाड़े जदयू नेता और खगड़िया प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी की निर्मम हत्या स्वीप्ट डिजायर वाहन में ही कर दी थी। वाहन के टेपरिकार्डर की आवाज तेज कर दी गई थी। अपराधियों के हमले से जख्मी अशोक के शरीर से काफी खून बह गया था। वह बेहोश हो गया था। काफी मशक्कत बाद कोठिया मुसहरी से गिरफ्तार स्वीप्ट डिजायर का चालक सुधीर सहनी ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह बेला सिमरी के अमरजीत सहनी का वाहन चलाता था। वाहन वह अपने घर छोटी कोठिया में ही रखता था और वहीं से किराया मिलने पर आता-जाता था। पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार चालक ने कबूल किया कि उसे गांव का अपराधी ही बुलाया था। आनन-फानन में जख्मी अशोक को वाहन में चढ़ाया गया। वाहन में ही अपराधियों ने उसकी गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी थी और दाढी मोड़ से रेलवे की ओर जाने वाले रास्ते में ले जाकर एक गड्ढे में फेंक दिया था। चालक ने यह भी बताया कि अशोक सहनी के शव को जब अपराधी फेंक दिया तब कुछ देर के बाद ही उसे जाने को कह दिया और वह गाड़ी लेकर पहले गाड़ी को धोया। गाड़ी में लगे खून को भी साफ किया। तब बेला सिमरी के गाड़ी मालिक के दरबाजे पर जाकर गाड़ी लगा दिया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि किसी ने बताया कि मेरा भी नाम केस में दे दिया गया है। तब हम बाहर चले गए और जब मामला शांत होने लगा तो गांव चला आया। कोठिया मुसहरी में यदा-कदा रहने लगा।

इधर, पुलिस घटना में प्रयोग किए गए वाहन को जब्त करने को लेकर सक्रिय हो उठी है। इस मामले में आधे दर्जन से अधिक अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ बाद चालक को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी