मतदान केंद्रों का डीएम ने लिया जायजा

खगड़िया। बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए गुरुवार को हुए मतदान कार्य को ले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मतदान केंद्रों का डीएम ने लिया जायजा
मतदान केंद्रों का डीएम ने लिया जायजा

खगड़िया। बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए गुरुवार को हुए मतदान कार्य को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ नियुक्त पुलिस अधिकारी व बलों की तैनाती में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कार्य हुआ। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखी। अधिकारी लगातार भ्रमण कर मतदान का जायजा लेते रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सदर प्रखंड खगड़िया व मानसी प्रखंड का दौरा कर मतदान केंद्रों पर जारी मतदान कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सदर अनुमंडल कार्यालय, सदर प्रखंड कार्यालय व सदर अंचल कार्यालय में बने बूथों पर पहुंच कर मतदान कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मतदान के साथ मतदान को लेकर कोविड-19 के तहत की गई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उसके बाद वे मानसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और वहां पर मतदान का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मतदान कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मियों को सजग रहकर मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के साथ कोविड-19 के निर्देशों का पालन किए जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी