'जल जीवन हरियाली, तभी होगी जीवन में खुशहाली'

खगड़िया । पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर परिषद के गांधी पार्क में नगर सभापति सीता कुमारी के न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:57 PM (IST)
'जल जीवन हरियाली, तभी होगी जीवन में खुशहाली'
'जल जीवन हरियाली, तभी होगी जीवन में खुशहाली'

खगड़िया । पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर परिषद के गांधी पार्क में नगर सभापति सीता कुमारी के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, नगर पार्षद हेमा भारती, रणवीर कुमार के द्वारा 25 पौधे लगाए गए। नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि मनुष्य के लिए पेड़-पौधे बहुत ही आवश्यक है। पेड़-पौधे के बिना मनुष्य के जीवन पर संकट है। अभी जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट है। पृथ्वी दिवस का उद्देश्य पृथ्वी का संरक्षण और इसमें जन सहभागिता को बढ़ाना है। कहा, 'जल जीवन हरियाली, तभी होगी जीवन में खुशहाली।' जल जीवन हरियाली के तहत नगर परिषद क्षेत्र में पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। आमजन के सहयोग से ही ग्रीन खगड़िया, क्लीन खगड़िया का सपना साकार होगा।

पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को पौधे लगाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व पार्षद पप्पू यादव, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, सहायक अमरनाथ झा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार, गोपाल कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी