सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से मरीजों को परेशानी

खगड़िया । बीते दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जल जम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:50 PM (IST)
सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से मरीजों को परेशानी
सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव से मरीजों को परेशानी

खगड़िया । बीते दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जल जमाव की स्थिति हो गई है। मंगलवार को स्टेशन रोड, मेन रोड, बखरी बस स्टैंड में जल जमाव के कारण लोग परेशान रहे। हास्पिटल रोड में बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया है। पटेल चौक के रास्ते सदर पीएचसी के सामने सदर अस्पताल जाने वाली सड़क पर लोग घुटने भर पानी में आवागमन करने को विवश हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण अस्पताल परिसर में भी जल जमाव है। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी

सदर अस्पताल की इमारत बहुमंजिली है। लेकिन सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर जल जमाव से मरीजों को अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। बीते कई वर्षों से मुख्य द्वार पर हल्की बारिश में घुटने भर पानी जम जाता है। जिससे होकर मरीजों को बारिश के समय में गुजरना पड़ता है। सदर अस्पताल इलाज कराने आए मरीजों को इससे परेशानी होती है। बीते दिनों अस्पताल उपाधीक्षक डा. वाईएस प्रयासी द्वारा जल जमाव खत्म होने के बाद मुख्य द्वार पर जमने वाले पानी से निजात दिलाने के लिए सड़क निर्माण कराने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक मुख्य द्वार से अस्पताल पहुंचने वाली सड़क को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। लगातार जल जमाव के कारण धीरे-धीरे सड़क जर्जर होती जा रही है। बारिश के बाद अस्पताल आने वाले मरीजों को घुटने भर पानी से गुजरकर इलाज कराने जाना पड़ता है। कई बार इलाज कराने आए मरीज गिरकर चोटिल हो जाते हैं। लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।

chat bot
आपका साथी