हम फिट तो इंडिया फिट के तहत किया गया जागरूक

खगड़िया। रेफरल अस्पताल गोगरी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से केयर इंडिया के नेतृत्व में विश्व हृद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:12 AM (IST)
हम फिट तो इंडिया फिट के तहत किया गया जागरूक
हम फिट तो इंडिया फिट के तहत किया गया जागरूक

खगड़िया। रेफरल अस्पताल गोगरी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से केयर इंडिया के नेतृत्व में विश्व हृदय दिवस पर मंगलवार को 'हम फिट तो इंडिया फिट' कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर चिकित्सक व कर्मियों ने हम फिट तो इंडिया फिट के तहत दौड़ लगाकर लोगों को फिट रहने को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा फिट रहने के लिए दौड़, व्यायाम सहित अन्य शारीरिक श्रम करना आवश्यक है। यदि सुबह एवं शाम लोग टहलें और धीरे धीरे दौड़ लगाएं तो डायबिटीज, हाइपर टेंशन, थायराइड आदि जैसे रोग से बचा जा सकता है। वहीं उन्होंने हृदय रोग से संबंधित जानकारी दी। प्रभारी ने कहा कि देश में डायबिटीज से लगभग 7.2 करोड़, थायराइड से 4.2 करोड़, हाइपर टेंशन से आठ करोड़ लोग पीड़ित हैं। इसका कारण शारीरिक श्रम नहीं करना है। इस अवसर पर केयर इंडिया की बीएम नीलम सयानी, प्रखंड समन्वयक श्रवण कुमार, आईसीटी समन्वयक नीलेश रंजन, नवनीत कुमार, बीएचएम रिपुंजय कुमार, डॉ. राजनंदन, संजय कुमार व मनीष कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी