अस्पताल में जांच व दवा की है व्यवस्था
अस्पताल में जांच व दवा की है व्यवस्था
खगड़िया सदर अस्पताल में पूर्व में एड्स जांच की व्यवस्था नहीं थी। अब एड्स जांच के साथ इलाज की भी
Publish Date:Mon, 30 Nov 2020 11:14 PM (IST) Author: Jagran
खगड़िया: सदर अस्पताल में पूर्व में एड्स जांच की व्यवस्था नहीं थी। अब एड्स जांच के साथ इलाज की भी व्यवस्था है। अस्पताल में जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नियमित जांच और दवा पीड़ित को दी जाती है। डीएस के अनुसार अस्पताल में एचआइवी की जांच होती है। कोरोना को लेकर जांच कार्य प्रभावित हुआ था। अब इसकी जांच नियमित हो रही है। दवा केंद्र के मितेश कुमार ने बताया कि एडस पीड़ित को कुल 18 प्रकार की दवा दी जाती है। सभी उपलब्ध है। इसमें गंभीरता व पीड़ित के स्वास्थ्य के अनुसार दवा दी जाती है। बच्चों के लिए अलग दवा होती है। मूल रूप से एडस पीड़ित को टीएलडी नाम की दवा दी जाती है।