चुनाव: प्रेक्षक व निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलाया मतदान का संकल्प

फोटो 17 -------- जागो वोटर ----- = यूथ आइकॉन आदर्श कुमार ने गया जागरूकता गीत = अपने मत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:11 PM (IST)
चुनाव: प्रेक्षक व निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलाया मतदान का संकल्प
चुनाव: प्रेक्षक व निर्वाचन पदाधिकारी ने दिलाया मतदान का संकल्प

फोटो 17

--------

जागो वोटर

-----

= यूथ आइकॉन आदर्श कुमार ने गया जागरूकता गीत

= अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : पार्थ सारथी मिश्र

जागरण संवाददाता, खगड़िया:

खगड़िया। पीडब्लूडी व सीनियर सिटीजन मतदाताओं को मतदान में सुलभता एवं शत-प्रतिशत मतदान को लेकर बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय प्रांगण में बुधवार को बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान को लेकर संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर परबत्ता व बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र व जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सीनियर सिटीजन तथा पीडब्लूडी वोटरों के साथ कतार में खड़े होकर मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर खगड़िया जिले के यूथ आइकॉन आदर्श कुमार द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधित गीत गाकर व पीडब्लूडी आइकॉन पंकज कुमार द्वारा मतदान के महत्व को बताया गया। लोगों से तीन नवम्बर को मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रेक्षक ने उपस्थित लोगों को चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्र पर की जा रही व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

इस अवसर पर डीडीसी अभिलाषा शर्मा, एडीएम शत्रुंजय मिश्र, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी