गोलीबारी के विरोध में बंद रहा महेशखूंट बाजार

-बदमाशों ने दो लाख रंगदारी मांगी और नहीं देने पर दुकान बंद कर देने व जान से मारने की दी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:14 PM (IST)
गोलीबारी के विरोध में बंद रहा महेशखूंट बाजार
गोलीबारी के विरोध में बंद रहा महेशखूंट बाजार

-बदमाशों ने दो लाख रंगदारी मांगी और नहीं देने पर दुकान बंद कर देने व जान से मारने की दी धमकी

-एसडीपीओ गोगरी ने महेशखूंट बाजार पहुंच कर घटना का जायजा लिया व सुरक्षा का भरोसा दिलाया

संवाद सूत्र, महेशखूंट(खगड़िया): पुरानी बाजार महेशखूंट स्थित महावीर मोबाइल दुकान पर शुक्रवार को बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने दो लाख रंगदारी मांगी और नहीं देने पर दुकान बंद कर देने, जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फाइरिग करते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद शनिवार को बाजार बंद रहा। व्यवसायियों ने गोलबंद होकर बाजार बंद किया और अपनी सुरक्षा की मांग पुलिस प्रशासन से की। एसडीपीओ गोगरी ने महेशखूंट बाजार पहुंच कर घटना का जायजा लिया व सुरक्षा का भरोसा दिलाया। घटना को लेकर महेशखूंट थाना में पीड़ित आशीष कुमार के आवेदन पर झिकटिया निवासी लालू चौधरी समेत दो पर मामला दर्ज किया गया है। पूरा घटना क्रम सीसीटीवी में कैद है। महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सड़क हादसे में दो जख्मी

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): परबत्ता थाना क्षेत्र के महेशखूंट- अगुवानी पथ पर ऑटो दुर्घटना में गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर की कुमारी गुड़िया और नवगछिया जिला के ढोलबाजा गांव की स्नेहलता देवी जख्मी हो गई। बताया जाता है कि स्नेहलता देवी रामपुर अपने संबंधी के घर आई थी। जहां से मुंडन संस्कार में शामिल होने अगुवानी गंगा घाट जा रही थी। इस दौरान ऑटो हादसा हुआ। जिससे वह जख्मी हो गई। जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी परबत्ता में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार बाद उसे रेफर कर दिया गया। डॉ. विनय कुमार विमल ने इसकी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी