गोगरी के घूसघोर दारोगा लालजी मिश्रा निलंबित

खगड़िया। एसपी अमितेश कुमार द्वारा गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा लालजी मिश्रा पर कड़ी कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो की जांच में मामला प्रमाणित होने पर एसपी द्वारा उक्त दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 12:24 AM (IST)
गोगरी के घूसघोर दारोगा लालजी मिश्रा निलंबित
गोगरी के घूसघोर दारोगा लालजी मिश्रा निलंबित

खगड़िया। एसपी अमितेश कुमार द्वारा गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा लालजी मिश्रा पर कड़ी कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो की जांच में मामला प्रमाणित होने पर एसपी द्वारा उक्त दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जख्म प्रतिवेदन छिपाकर वरीय अधिकारी को धोखा देने, केस की जांच में मनमानी और पक्षपात करने को लेकर दारोगा केशव पाठक पर विभागीय कार्रवाई चलाने के आदेश दिए गए हैं। दैनिक जागरण में गोगरी के दोनों दारोगा के खिलाफ लगातार खबरें प्रकाशित की गई। एसपी द्वारा जांच को लेकर गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार को अधिकृत किया गया। उन्हें अविलंब बिदुवार जांच कर कार्रवाई की अनुशंसा के साथ रिपोर्ट देने को कहा गया। पुलिस सूत्रों की माने तो गोगरी एसडीपीओ द्वारा घूस लेते दारोगा लालजी मिश्रा का वायरल वीडियो की गहन जांच की गई। वायरल वीडियो में घूस देते युवक को कई बार बुलाया गया। मगर वह नहीं मिला। वायरल वीडियो में दारोगा असंसदीय भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वहीं रुपये मांगने व रुपये लेने के मामले भी वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है। एसडीपीओ ने वायरल वीडियो के सत्यापन बाद दारोगा लालजी मिश्रा को आरंभिक तौर पर दोषी मानते हुए निलंबन की अनुशंसा एसपी से की। दारोगा केशव पाठक पर लगे आरोपों की भी एसडीपीओ द्वारा जांच की गई। एसडीपीओ ने बताया कि दारोगा लालजी मिश्रा व दारोगा केशव पाठक पर लगे आरोपों की जांच में आरंभिक तौर पर मामला सही निकलने पर वरीय अधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी। जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद में चंडीगढ़ से गोगरी आए युवक को जेल भेज दिया गया। जख्म प्रतिवेदन छिपाकर वरीय अधिकारी को भी धोखा देकर गंभीर धारा में केस को सत्य करवा दिया गया। एसडीपीओ द्वारा पीआर रिपोर्ट में गंभीर धारा को हटाने के पांच दिनों बाद भी दारोगा केशव पाठक द्वारा गंभीर धारा में आरोप पत्र कोर्ट में समर्पित कर दिया गया। दो महीने से अधिक से युवक जेल में है और युवक की मां डीजीपी से लेकर एसपी तक से दारोगा के आतंक के खिलाफ गुहार लगा चुकी है। मालूम हो कि परबत्ता के एक मामले में एसपी द्वारा हाल ही में दारोगा केशव पाठक को ब्लेक मा‌र्क्स देकर दंडित किया गया। दारोगा पर यह भी आरोप है कि परबत्ता थाना में रहते हुए शादी में आए दो युवकों को बिना शराब पीए ही शराब का केस दर्ज करवाकर जेल भेज दिया गया था। जिसमें दारोगा को निलंबित किया गया था। कोट गोगरी एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट व कार्रवाई की अनुशंसा के आलोक में दारोगा लालजी मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। दारोगा केशव पाठक पर विभागीय कार्रवाई चलाने के आदेश दिए गए हैं। कानून को हाथों में लेने वाले चाहे पुलिसकर्मी ही क्यों न हो बख्शे नहीं जाएंगे। अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया

chat bot
आपका साथी