पेज तीन: जिले में एक साथ मिले 25 संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 81

जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है। जिले में जांच की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:53 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:53 PM (IST)
पेज तीन: जिले में एक साथ मिले 25 संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 81
पेज तीन: जिले में एक साथ मिले 25 संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 81

खगड़िया: जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है। जिले में जांच की रफ्तार कम होने के बावजूद भी पॉजिटिव की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में एक साथ 25 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके साथ ही जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60 से 81 हो चुकी है। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में महज 23 दिनों में अब तक कुल 116 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 35 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। और वर्तमान में 81 संक्रमित आइसोलेशन में रह रहे हैं। जिले में कोरोना की दूसरी लहर 20 मार्च से आरंभ हुई थी। इसके पूर्व जिले में एक्टिव मरीज शून्य होने के साथ संक्रमित मिलना भी बंद हो गया था। सर्वाधिक मरीज बीते सात दिनों में मिले हैं।

जांच व पॉजिटिव का प्रशासनिक आंकड़ा

प्रशासनिक स्तर पर सोमवार रात जारी कोरोना जांच व पॉजिटिव के आंकड़े के अनुसार सोमवार को कुल 1094 लोगों की जांच किए जाने के साथ जिले में अबतक कुल चार लाख 34 हजार 334 लोगों की जांच की गई। जिसमें कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दो हजार 860 हो गई है। जबकि दो हजार 773 ने कोरोना को मात दी। अब तक छह की मौतें हुई है। देखें बीते सात दिनों में पॉजिटिव का आंकड़ा

दिन ----- जांच -------- पॉजिटिव

06 मार्च -----874----------09

07 मार्च -----991----------01

08 मार्च -----943----------15

09 मार्च -----914----------04

10 मार्च -----778----------13

11 मार्च -----701----------19

12 मार्च -----1094---------25 कोट

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जांच का दायरा बढ़ाया गया है। सीएचसी और पीएचसी के अलावे कैंप लगाकर रैंडम जांच भी की जा रही है। सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड चालू है। लोग इच्छानुसार आइसोलेशन वार्ड या अपने घर पर ही आइसोलेशन में रह सकते हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। लोग कोरोना से बचाव के नियम का पालन करें।

डॉ. अजय कुमार, सिविल सर्जन।

chat bot
आपका साथी