पतंजलि से भी गोशाला को मिली देसी गाय

खगड़िया। गोशाला के विकास में बाबा रामदेव की पतंजलि संस्था का योगदान भी उल्लेखनीय है। पतंजलि संस्था के बालकृष्ण के सहयोग से वर्ष 2015 में गोशाला को सहायता के रुप में 26 उन्नत देसी नस्ल गीर, साहिवाल, रेड ¨सधी की गाय एवं बाछा-बाछी का योगदान प्राप्त हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:56 PM (IST)
पतंजलि से भी गोशाला को मिली देसी गाय
पतंजलि से भी गोशाला को मिली देसी गाय

खगड़िया। गोशाला के विकास में बाबा रामदेव की पतंजलि संस्था का योगदान भी उल्लेखनीय है। पतंजलि संस्था के बालकृष्ण के सहयोग से वर्ष 2015 में गोशाला को सहायता के रुप में 26 उन्नत देसी नस्ल गीर, साहिवाल, रेड ¨सधी की गाय एवं बाछा-बाछी का योगदान प्राप्त हुआ था। गोशाला के मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि वर्ष 2015 में पतंजलि के सहयोग से हरिद्वार से 26 गोवंश की सहायता मिली थी। जिसमें चार धेनु गाय के अलावा चार विभिन्न नस्ल का बाछा एवं 18 बाछी शामिल है। हरिद्वार से प्राप्त लगभग सभी गोधन वंशवृद्धि के बाद दुग्ध उत्पादन कर रही है। इसी तरह हरिद्वार से प्राप्त बाछा भी अब उन्नत नस्ल का सांढ़ बन गया है। जिससे जिले के पशुपालकों को लाभ मिल रहा है।

===========

chat bot
आपका साथी