समसपुर में बही भक्ति की गंगा

खगड़िया। कोविड- 19 रक्षण चर्चा एवं विद्वानों के द्वारा प्रवचन के साथ भजन कीर्तन का सिलसिला श्रीशिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:13 AM (IST)
समसपुर में बही भक्ति की गंगा
समसपुर में बही भक्ति की गंगा

खगड़िया। कोविड- 19 रक्षण चर्चा एवं विद्वानों के द्वारा प्रवचन के साथ भजन कीर्तन का सिलसिला श्रीशिवशक्तियोग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में अंग, कोसी व सीमांचल क्षेत्र में लगातार जारी है। कोरोना काल में लोगों को भगवत भजन के माध्यम से यह शिक्षा दी जा रही है कि भगवान के नाम, जप व भजन से ही लोगों का कल्याण संभव है। मालूम हो कि यह कार्यक्रम गुप्त के साथ- साथ लघु रूप में सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। साथ ही अनवरत अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष पूजन पाठ भी हो रहा है।

गुरुवार की देर शाम गोगरी प्रखंड के समसपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह नजारा देखने को मिला। समसपुर में यह आयोजन सुधीर चौधरी के चिमनी भट्ठा परिसर में आयोजित किया गया। यहां भक्ति की गंगा प्रवाहित हो उठी। इस मौके पर नामचीन भजन गायक डॉ. हिमांशु मिश्र, दीपक, माधवानंद ठाकुर , बलबीर बघ्घा, राजाराम, कपीस, गुलशन, रविश, नंदन ,राजू ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में श्रीशिवशक्ति योग पीठ के डॉ. संतोष कुमार सिंह, रणवीर सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, अशोक हितैषी, फुलेश्वर सिंह, पप्पू सिंह, नवीन सिंह, सुधीर चौधरी, राजीव चौधरी, मुकुल, युवराज सिंह, मोहन सिंह, रणधीर कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह ने शिरकत की। स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि पुरुषोत्तम मास में श्रीहरि की प्रसन्नता हेतु स्नान-दान, व्रत अवश्य करना चाहिए। गंगा और अन्य पवित्र नदियों पर स्नान, व्रत और नारायण की पूजा तथा अन्न, वस्त्र, स्वर्ण-रजत, ताम्र आभूषण, पुस्तकों का दान अक्षय पुण्य दिलवाता है। यह जरूर ध्यान रखें कि प्रथम पूज्य गणेश जी, शिव जी और अपने इष्टदेव- कुलदेवी, कुलदेवता की पूजा भी जरूर करते रहें।

chat bot
आपका साथी