जय श्रीराम, जय हनुमान से गूंजा इलाका

खगड़िया। क्षेत्र के गोगरी पंचायत स्थित इमादपुर बिन्दटोली में बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा स्थापना व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 09:42 PM (IST)
जय श्रीराम, जय हनुमान से गूंजा इलाका
जय श्रीराम, जय हनुमान से गूंजा इलाका

खगड़िया। क्षेत्र के गोगरी पंचायत स्थित इमादपुर बिन्दटोली में बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा पूजन को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा गोगरी इमादपुर से निकल कर गोगरी गंगा भेलवा घाट गई। जहां लोगों ने गंगा स्नान के बाद पूजा अर्चना के साथ कलश में जल भरकर वापस आयोजन स्थल पर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे। वहीं भक्ति गीतों की बारिश हो रही थी।

कलश यात्रा के बाद विधि विधान के साथ कलश पूजन कर प्रतिमा स्थापन के लिए प्राण प्रतिष्ठा पूजन आरंभ की गई। जहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी नजर आई। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पूजन के साथ 24 घंटे का रामधुनी यज्ञ का भी आयोजन किया गया है। जो पूजन के साथ आरंभ है। रामधुनी में जिला सहित पड़ोसी जिले मुंगेर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल आदि के कलाकार शिरकत कर रहे हैं। रामधुनी यज्ञ का उद्घाटन पंचायत के मुखिया शांति देवी ने किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि हवन व पूजन से वातावरण व मन पवित्र होता है। मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया वकील यादव, मुखिया प्रतिनिधि मंजेष यादव, र¨वद्र साह, फागु ¨सह, निर्भय मंडल, विपिन बिहारी कंठीवाला आदि मौजूद थे।

=== ===

chat bot
आपका साथी