कोसी स्नातक निर्वाचन के तहत 57.80 प्रतिशत मतदान

खगड़िया। खगड़िया में बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:15 AM (IST)
कोसी स्नातक निर्वाचन के तहत 57.80 प्रतिशत मतदान
कोसी स्नातक निर्वाचन के तहत 57.80 प्रतिशत मतदान

खगड़िया। खगड़िया में बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य संपन्न हुआ। जिले में 57.80 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के साथ ही कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटी में कैद हो गया। मतदान को लेकर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से मतदान कार्य आरंभ किया गया। मतदान को लेकर जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें परबत्ता में दो, गोगरी में दो, खगड़िया में तीन व मानसी, अलौली, बेलदौर और चौथम में एक -एक मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान को लेकर सुबह में मतदान केंद्रों पर भीड़ काफी कम रही। दिन चढ़ते- चढ़ते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी। दोपहर में कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखी। शाम पांच बजे तक हुए मतदान में जिले में कुल छह हजार 805 मतदाताओं के विरुद्ध तीन हजार 933 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का प्रतिशत 57.80 रहा। जिसमें सर्वाधिक चौथम में 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम परबत्ता प्रखंड में 52.1 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सदर प्रखंड खगड़िया में 55.4, मानसी में 61.5, अलौली में 62.5, गोगरी में 56.3, बेलदौर में 62.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी