चहुंओर बही श्रद्धा विश्वास और भक्ति की गंगा

खगडि़या। चैती नवरात्र और रामनवमी को लेकर बुधवार को श्रद्धा-भक्ति व विश्वास की त्रिवेणी बह उठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:11 PM (IST)
चहुंओर बही श्रद्धा विश्वास 
और भक्ति की गंगा
चहुंओर बही श्रद्धा विश्वास और भक्ति की गंगा

खगडि़या। चैती नवरात्र और रामनवमी को लेकर बुधवार को श्रद्धा-भक्ति व विश्वास की त्रिवेणी बह उठी। चहुं ओर उत्साह का माहौल था। कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन के बावजूद कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भक्ति के संग पूजा-अर्चना की। जय मां दुर्गा, जय श्रीराम, जय हनुमान से वातावरण गुंजायमान हो उठा। राजेंद्र चौक खगड़िया स्थित श्री श्री 108 वासंती चैती दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई। यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील लगातार पूजा समिति की ओर से की जा रही थी।

वहीं मानसी प्रखंड के छोटी बलहा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में चैत्र नवरात्र अनुष्ठान व्रत की पूर्णाहुति पर कन्या पूजन किया गया। नौ दिवसीय अनुष्ठान व्रत कन्या पूजन सह भंडारा के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम ऋषिपुत्र मुकेश कुमार सिंह के पुरोहित्व में मुख्य यजमान संतोष कुमार ने मंत्रोच्चारपूर्वक देव आह्वान से हवन यज्ञ की शुरुआत की। तत्पश्चात कन्या पूजन किया गया। श्रीराम जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं में अमृतासन का भंडारा किया गया। गायत्री मंत्र लेखन, अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना आदि प्रेरणादाई पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सुदाम कुमार, दिवाकर कुमार, निरंजन विधार्थी, श्रवण आर्य, सीता देवी, वैभव राज सहित दर्जनों भक्तजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी