डा. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प लिया

संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:26 PM (IST)
डा. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प लिया
डा. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प लिया

जागरण टीम, खगड़िया : संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जदयू परबत्ता की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व मंत्री आरएन सिंह के आवासीय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार ने डा. आंबेडकर के रास्ते पर चलने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार ने डा. आंबेडकर के रास्ते पर चलने की अपील की। विधायक ने महादलित मंटू मलिक को शाल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सूबे की सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। कार्यक्रम में मणि भूषण राय, मुखिया बालकृष्ण शर्मा, राजीव चौधरी, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार आदि मौजूद थे।

जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि डा. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सभी प्रखंडों में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा. आंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। सदर प्रखंड में रेडक्रास सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि बेलदौर में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल स्वयं मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिले के विभिन्न जगहों पर जदयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी भूमिपाल राय, दुर्गेश राय, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार (मुखिया जी), जिला महासचिव पंकज कुमार गुप्ता, जिला प्रवक्ता अरविद मोहन आदि ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी