पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

खगड़िया। थाना क्षेत्र के मुश्किपुर जमाल बाबू के ड्योढ़ी के निकट एक पोखर में डूबने से दो कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:27 AM (IST)
पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत
पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

खगड़िया। थाना क्षेत्र के मुश्किपुर जमाल बाबू के ड्योढ़ी के निकट एक पोखर में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी। मृतकों में मुश्किपुर निवासी मु. जब्बार की 13 वर्षीय पुत्री नरगिश और मु. सज्जाद की 13 वर्षीय पुत्री कासिया शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पोखर में नरगिश कपड़ा साफ कर रही रही थी। इसी क्रम में वह बारिश के पानी से भरे पोखर में फिसल गई। जिसे बचाने को लेकर उसकी बहन महविश पहुंची और बहन की तरह वह भी फिसल कर गहरे पानी में चली गई। उसको बचाने के चक्कर में मु. सब्बान की पुत्री नुजहत, मु. सज्जाद की पुत्री कासिया, भी गहरे पानी में चली गई। डूबते किशोरियों की शोर सुनकर सड़क होकर गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण मु. बब्बन ने पोखर में किशोरियों को डूबता देख वह पानी में कूद पड़ा और किसी तरह दो बच्चियों की जान बचाई। नरगिस और कासिया को नहीं बचा सके। नरगीश को जब तक निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं कासिया का शव स्थानीय गोताखोर द्वारा लगभग तीन घंटे बाद निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना बाद एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार रविद्रनाथ, मुश्किपुर मुखिया दिलीप कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। हालांकि पदाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम भी मंगाया लेकिन स्थानीय गोताखोर मु. आजाद, मु. इरफान व मु. बब्बन ने मिलकर सभी को बाहर निकाल लिया था। सीओ कुमार रवींद्रनाथ ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इधर घटना के बाद से मृतक किशोरियों के स्वजनों में चीख पुकार मची रही। गांव में शोक की लहर छाई रही।

chat bot
आपका साथी