परबत्ता में लैब टेक्नीशियन बीमार, नर्स कर रहीं कोरोना जांच

खगड़िया। परबत्ता सीएचसी का डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इसस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:24 PM (IST)
परबत्ता में लैब टेक्नीशियन बीमार, नर्स कर रहीं कोरोना जांच
परबत्ता में लैब टेक्नीशियन बीमार, नर्स कर रहीं कोरोना जांच

खगड़िया। परबत्ता सीएचसी का डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इससे हड़कंप मच गया। डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन और जांच कार्य का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन और जांच कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी प्रभारी से कहा कि, आपके यहां तो लैब टेक्नीशियन बीमार हैं। आपके स्तर से कितने नर्स को कोरोना जांच के लिए ट्रेंड किया गया है। इस पर सीएचसी प्रभारी डॉ. पटवर्धन झा ने बताया कि 10 नर्स को इसकी ट्रेनिग दी गई है। डीएम ने कहा कि और अधिक नर्स को कोरोना जांच की ट्रेनिग दीजिए। ताकि इस कार्य में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। सीएचसी प्रभारी डॉ. पटवर्धन झा ने बताया कि 154 लोगों की सोमवार को रेपिड एंटीजन जांच हुई। जिसमें एक भी लोग पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। जबकि 80 लोगों की आरटीपीसीआर और 15 लोगों की ट्रूनेट जांच हुई है। जिसकी रिपोर्ट बाद में मिलेगी। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को 45 आयु वर्ग से ऊपर के 20 लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगाई गई है। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 170 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इस मौके पर डीएम ने आशा, ममता और एएनएम से भी कई सवाल पूछे।

===

डीएम ने पैक्स का लिया जायजा

संवाद सूत्र, परबत्ता (खगड़िया): परबत्ता सीएचसी का जायजा लेने बाद डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष खीराडीह पैक्स पहुंचे। जहां गेहूं अधिप्राप्ति की जानकारी ली। उन्होंने गेहूं अधिप्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ अंशु प्रसून भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी