बेला सिमरी में हो रहा सैनिटाइजिग, किया जा रहा मास्क वितरण

खगड़िया। सात लोगों से अधिक की अचानक मौत के बाद बेला सिमरी पंचायत के लोगों में कोरोना महामा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:19 PM (IST)
बेला सिमरी में हो रहा सैनिटाइजिग, किया जा रहा मास्क वितरण
बेला सिमरी में हो रहा सैनिटाइजिग, किया जा रहा मास्क वितरण

खगड़िया। सात लोगों से अधिक की अचानक मौत के बाद बेला सिमरी पंचायत के लोगों में कोरोना महामारी से बचाव की उम्मीद जगने लगी है। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद से प्रशासनिक सक्रियता काफी दिख रही है। डीएम आलोक रंजन घोष के आदेश पर कई दिनों से इस पंचायत में कोविड जांच कैंप लगाया जा रहा है। वार्डों को युद्धस्तर पर सैनिटाइज किया जा रहा है। कई दिनों से पडे मास्क का वितरण भी आरंभ कर दिया गया है। पंचायत की मुखिया सुनील कुमार सिंह इस महामारी से बचाव को लेकर अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं। मुखिया लोगों को घरों से बुलाकर कोविड जांच को लेकर प्रेरित कर रहे हैं। जबकि सैनिटाइज कार्य व मास्क वितरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। गांव में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। लोगों से इस महामारी से बचाव को लेकर गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे बसा है बेला सिमरी गांव। इस पंचायत की सीमा समाप्त होते ही बेगूसराय की सीमा शुरू हो जाती है। पंचायत की अंतिम छोर पर प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट लगाया गया है। 10 दिनों पहले इस गांव के संपन्न व्यवसायी सहदेव केशरी की मौत हो गई। उसके बाद लगातार मौत का सिलसिला चल पड़ा। सुनील केशरी, शिवेंद्र कुमार, हितेश पासवान, रमेश पासवान समेत आधे दर्जन से अधिक लोग अचानक काल के गाल में समा गए। लोग कुछ समझ पाते की दूसरी मौत हो जाती थी। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। हां, लोग आशंका जता रहे थे कि इस तरह की मौत कोरोना महामारी की चपेट में आने से हुई होगी। शव को गांव वाले कंधे लगाने को तैयार नहीं थे। घर के लोग ही अपनों का शव लेकर घाट पर पहुंचते और दाह संस्कार करवाकर घरों में सिसकियां भरते थे। गांव में भयावह हालात हो गई थी। इसी पंचायत के ग्राम रक्षा दल के सदस्य रमेश पासवान की मौत के बाद से तो गांव वाले और सहम उठे। लगातार सैनिटाइज होने, कोविड की जांच होने व मास्क के वितरण से इस गांव के लोगों को उम्मीद जगी है कि अब यहां अचानक किसी की मौत नहीं होगी। 17 वार्डों की है यह पंचायत

यह पंचायत 17 वार्डों की है। बेला और सिमरी में मौत का सिलसिला जारी रहने के बीच खैरी टोला में भी मौत होने लगी। इस बाबत दैनिक जागरण में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई। डीएम आलोक रंजन घोष, डीडीसी अभिलाषा शर्मा, सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार और सदर बीडीओ राजेश कुमार राजन ने व्यक्तिगत रूचि दिखाकर इस गांव के लोगों को इस महामारी से बचाने का निर्देश दिया। इससे लोगों का विश्वास प्रशासन के प्रति बढ़ा है। कोट

पंचायत में कोविड जांच कैंप, वार्डों का सैनिटाइजेशन व मास्क का वितरण युद्वस्तर पर कराया जा रहा है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे बिना काम घर से नहीं निकले। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। उम्मीद है कि आगे सबकुछ ठीक-ठाक रहेगा।

सुनील कुमार सिंह, मुखिया, ग्राम पंचायत राज बेला सिमरी, खगड़िया।

chat bot
आपका साथी