धावा दल ने 16 दुकानों पर की छापेमारी, हड़कंप

खगड़िया। खाद्य सामग्री दर पर नियंत्रण और कालाबाजारी पर रोक को लेकर जिला प्रशासन की ओर स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:15 PM (IST)
धावा दल ने 16 दुकानों पर की छापेमारी, हड़कंप
धावा दल ने 16 दुकानों पर की छापेमारी, हड़कंप

खगड़िया। खाद्य सामग्री दर पर नियंत्रण और कालाबाजारी पर रोक को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गठित धावा दल ने रविवार को जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की। अलग-अलग टीमें गठित कर छापेमारी की गई। इससे हड़कंप मचा रहा। जिला मुख्यालय समेत मानसी, महेशखूंट, परबत्ता और बेलदौर में छापेमारी की गई।

धावा दल का नेतृत्व प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी गोगरी, मु. शफीक कर रहे थे। मु. शफीक ने बताया कि टीम बनाकर कुल 16 दुकानों का निरीक्षण किया गया। जांच-पड़ताल की गई। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों पर मूल्य तालिका और स्टॉक तालिका प्रदर्शित नहीं मिला। इसको लेकर दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महेशखूंट में चार दुकानदारों से 84 हजार जुर्माने वसूल किए गए। यहां-यहां हुई छापेमारी

जिला मुख्यालय खगड़िया: स्टेशन रोड स्थित महावीर भंडार, एसडीओ रोड स्थित मां वैशनो इंटर प्राइजेज, मु. शाहीन के आलू-प्याज दुकान आदि कि जांच की गई।

परबत्ता: परबत्ता में शिवम जेनरल स्टोर परबत्ता बाजार, जयसवाल ट्रेडर्स परबत्ता बाजार, पंकज किराना स्टोर्स रहीमपुर मोड़, शंकर किराना स्टोर्स ब्लॉक गेट परबत्ता की जांच पड़ताल हुई।

मानसी और बेलदौर: मानसी में श्रीराम स्टोर्स, ओम स्टोर्स, बेलदौर में मां भगवती ट्रेडर्स, मोहन जेनरल स्टोर का निरीक्षण किया गया।

महेशखूंट: महेशखूंट में गौतम केशरी, रामेश्वर केशरी, अशोक केशरी और राजनीति केशरी के दुकानों की जांच की गई। इनसे 84 हजार रुपये जुर्माने वसूले गए। कोट

जिले के सभी दुकानदार मूल्य तालिका तथा स्टॉक तालिका प्रदर्शित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। अधिक मूल्य लेने वाले, कालाबाजारी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

मु. शफीक, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी, खगड़िया।

chat bot
आपका साथी