साहिल और अमन की बल्लेबाजी की बदौलत हारा सहरसा

कोसी कालेज के मैदान में खगड़िया बनाम सहरसा के बीच वन डे मैच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:13 PM (IST)
साहिल और अमन की बल्लेबाजी की बदौलत हारा सहरसा
साहिल और अमन की बल्लेबाजी की बदौलत हारा सहरसा

जागरण संवाददाता, खगड़िया: कोसी कालेज के मैदान में खगड़िया बनाम सहरसा के बीच वन डे मैच खेला गया। टास जीतकर सहरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 30 ओवर में सहरसा की टीम एक ओवर शेष रहते 174 रन बनाकर आल आउट हो गई। सहरसा की ओर से सत्यम ने शानदार अर्धशतक लगते हुए 56 रनों की पारी खेली। राहुल ने 17 और हर्ष ने 15 रन बनाए। खगड़िया की ओर से रजनीश ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए। जबकि साहिल, सुमित कुमार और गोलू ने दो- दो और अमन कुमार ने एक विकेट चटकाए। 174 रनों के जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। शुरुआती ओवरों में ही चार विकेट सस्ते में निपट गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए साहिल और अमन ने अच्छी साझेदारी की। दोनों ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। साहिल और अमन ने 46-46 रनों की जबरदस्त पारी खेल टीम को जीत दिलाई। खगड़िया ने तीन विकेट से मैच जीत लिया। सहरसा की ओर से हर्षित, राहुल, हर्ष और साहिल ने एक-एक विकेट लिए। अमन कुमार को प्लेयर आफ द मैच का खिताब विवेकानंद सुमन के द्वारा दिया गया। इस मौके पर युगल किशोर, डा. संजय मांझी, करमवीर कुमार, आदर्श पाल, रंजन कुमार, रुद्र कुमार, राम कुमार यादव आदि मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में आलोक आंबेडकर व सचिन थे। स्कोरर की भूमिका प्रिस ने निभाई।

chat bot
आपका साथी