स्थापना दिवस पर पढ़ाया गया कोरोना नियमों का पाठ

खगड़िया । एमएसआर सैनिक स्कूल मदारपुर महेशखूंट की स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:15 PM (IST)
स्थापना दिवस पर पढ़ाया गया कोरोना नियमों का पाठ
स्थापना दिवस पर पढ़ाया गया कोरोना नियमों का पाठ

खगड़िया । एमएसआर सैनिक स्कूल मदारपुर, महेशखूंट की स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार व संचालक रूभा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे। सचिव सुबोध कुमार ने कहा कि बीते 10 वर्ष से स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा रहा है। गुरूकुल की परंपरा का यह स्कूल उदाहरण है। छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया जाता है। संचालक रूभा कुमारी ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इसको ध्यान में रखकर पठन-पाठन किया जाता है। कहा कि पहली मार्च से वर्ग वन से सभी वर्गों में पठन-पाठन आरंभ है। इस अवसर पर कोरोना के नियमों का पालन किया गया। बच्चों को मास्क और शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाया गया। विद्यालयों में मास्क अनिवार्य

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): सभी विद्यालयों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। उक्त बातें बुधवार को चौथम बीआरसी भवन में आयोजित सीआरसीसी की बैठक में बीईओ अरविद कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के अगर शिक्षक रहते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीईओ ने सभी स्कूलों में फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बीआरसी में रखे पुस्तकों के क्रय करने के निर्देश दिए गए। स्कूल के भूमि की स्वामित्व को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर बीआरपी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, संजीत कुमार सिंह, सीआरसीसी राजेश रंजन, अनोज कुमार, रघुनंदन प्रसाद, विनोद कुमार भारती, मधु कुमार, अरविद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी