आदेश के बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत

खगड़िया। महेशखूंट-बन्नी आरइओ सड़क गड्ढे में तब्दील होकर रह गई है। इस होकर पैदल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Feb 2018 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 08:29 PM (IST)
आदेश के बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत
आदेश के बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत

खगड़िया। महेशखूंट-बन्नी आरइओ सड़क गड्ढे में तब्दील होकर रह गई है। इस होकर पैदल चलना भी मुश्किल है। परंतु, इस ओर संबंधित विभाग उदासीन है। इधर, इस

जर्जर सड़क को लेकर सलीमनगर निवासी योगेंद्र साह ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी खगड़िया के यहां शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आलोक में लोक प्राधिकार कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल गोगरी को निर्देश दिया गया कि तत्परता से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की औपचारिकता को पूर्ण करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल गोगरी द्वारा बताया गया कि महेशखूंट- बन्नी आरईओ सड़क का डीपीआर विभाग को समर्पित किया गया था। लेकिन, जीएसटी को लेकर रॉयलिटी की राशि में सुधार हेतु उसे वापस लौटा दिया गया है। इधर आवेदक का कहना है कि महीनों गुजर गए, परंतु अब तक इस सड़क की मरम्मत-निर्माण को लेकर विभाग चुप्पी साधे हुए है। आवेदक ने कहा कि अब वे प्रथम अपीलीय प्राधिकार, कार्यालय, प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर जाएंगे।

=== ===

chat bot
आपका साथी