विस्थापितों की बस्ती में बिजली नहीं, देना है जवाब

खगड़िया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दलीय और निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र में ताल ठोक रहे है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:13 AM (IST)
विस्थापितों की बस्ती में बिजली नहीं, देना है जवाब
विस्थापितों की बस्ती में बिजली नहीं, देना है जवाब

खगड़िया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दलीय और निर्दलीय प्रत्याशी क्षेत्र में ताल ठोक रहे हैं। लेकिन बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में कई सवाल यक्ष प्रश्न की तरह खड़े हैं। जिसका जवाब देते नहीं बन रहा है। एक ओर संपूर्ण जिला बिजली से रोशन हो चुका है तो दूसरी ओर अभी भी विस्थापितों की बस्ती कुंजहरा पुनर्वास बिजली विहीन है। जिन्हें बिजली की सर्वाधिक आवश्यकता है वहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है। कोसी नदी किनारे अवस्थित कुंजहरा पुनर्वास के लोगों को दिन-रात सांप-बिच्छू का भय सताते रहता है। यहां मतदाताओं की संख्या लगभग तीन सौ है। मतदाताओं के मुताबिक हर घर बिजली पहुंचाने का दावा कुंजहरा में खोखला साबित हुआ है। जुलाई 2018 में कोसी के भीषण कटाव से डेढ़ सौ परिवार विस्थापित हुए। इन लोगों ने पुरानी कुंजहरा से तीन किलोमीटर दूर सरस्वती नगर के समीप नई बस्ती बसाई। परंतु आज तक यहां बिजली नहीं पहुंची है। आवेदन देकर यहां के लोग थक चुके हैं। विस्थापित परिवार टीवी, मोबाइल की बात तो दूर ढिबरी के सहारे रात बिताने को विवश हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब घर कट रहे थे, तब भी नेताजी झांकने नहीं आए। अब बिजली नहीं है, तो भी उन्हें कोई मतलब नहीं है।

chat bot
आपका साथी