कीचड़ में खड़े होकर राशन कार्ड के लिए कतार

खगड़िया। आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:26 AM (IST)
कीचड़ में खड़े होकर राशन कार्ड के लिए कतार
कीचड़ में खड़े होकर राशन कार्ड के लिए कतार

खगड़िया।

आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हाल यह है कि आरटीपीएस काउंटर खुलने से पहले सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में उमड़ने लगती है। सुबह आठ बजे से ही लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं। इस दौरान दिनभर काउंटर पर अफरा-तफरी रहती है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने अफवाह फैला दिया है कि 27 सितंबर तक ही राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएंगे। बीडीओ राजकुमार पंडित का कहना है कि ऐसा कोई निर्देश नहीं है। कीचड़ में खड़े रहने को विवश हैं आवेदनकर्ता

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर व आपूर्ति कार्यालय के समक्ष जल जमाव की स्थिति है। आवेदनकर्ता कीचड़युक्त पानी में खड़े होने को विवश हैं। इस ओर न तो पदाधिकारियों का ध्यान जा रहा है और न ही जनप्रतिनिधियों का। जबकि प्रमुख व बीडीओ कक्ष आरटीपीएस काउंटर के बगल में है। लोगों का कहना है कि इस समस्या की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है।

chat bot
आपका साथी