376 किसानों को मिले विद्युत कनेक्शन

किशनगंज। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कृषि फीडर के तेहत किसानों के खेतों तक बिजली पह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:14 AM (IST)
376 किसानों को मिले विद्युत कनेक्शन
376 किसानों को मिले विद्युत कनेक्शन

किशनगंज। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कृषि फीडर के तेहत किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने को लेकर विधायक आवास पर एक बैठक की गई। बिजली विभाग व लुमिनो कंपनी के पदाधिकारियों के साथ कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने बैठक की। जिसमें बताया गया कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 30 पंचायतों से कुल 1200 किसानों का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके विरुद्ध 376 किसानों के खेतों में बिजली पहुंचा दी गई है। अब बाकी बचे किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का काम प्रगति पर है।इस दौरान विधायक ने जनवरी 2020 तक बाकी बचे किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया। मौके पर विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता(प्रोजेक्ट)अजय कुमार, डीपीएम मंटू चरण, मुखिया मुख्तार आलम, पूर्व मुखिया सफीरूद्दीन, ओशामा प्यारे, वकार आलम व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी